शुक्रवार, 15 जुलाई 2011

जय गुरुदेव - "गुरु देवो भव"

आस्मा क्यो नीला लगे, और अग्नि क्यो पीली लगे.

जानते ही राज इनके जब, तिलिस्म सब यु ही भगे.


"तमसो मा ज्योतिर गमय" का ग्यान आवाहन लगे.
गुरु - मान का बट व्रक्छ, तब स्वत ही उर मे उगे.


शिस्य को गुरुर के काबिल, बनाये जो वही गुरु हो.
आस्था की अविरल धार, शिस्य मे तब युही सुरु हो.


कि .... गुरु गोविन्द दोऊ खडे, काके लागो पाय.
         बलिहारी गुरु आपने, गोविन्द दियो दिखाय.

शुक्रवार, 17 जून 2011

"खब्तिया"


गोया पहले तो खब्त था तू ना-गवारी से,

क्यु करके कुछ भी समझ मे नही आता.

अब तो तरस है बस तेरी कम-जहीनी पर,

यु कर के कुछ भी समझ मे नही आता.



सौ टके की मुर्गी पे हज़ार का मशाला,

गोया छोटा सा हिसाब तक नही आता.

खब्तिया फसल ओ खलिहान है जलाया,

पजामा फाडा और लिहाज भी नही आता.



युहि जाने क्यु खुदा बन के क्यू बैठा है,

जबकि असल मे कुछ करना नही आता.

अकल का दिवलियापन तो जरा देखो,

ठीक से नकल करना भी तो नही आता.

शुक्रवार, 27 मई 2011

"जो रोशनी रही भी थी, वो सलामत नही रही"

यु हि हमने तमाम उम्र, अकेले सफ़र किया,
किसी हमसफ़र की, कोइ एइनायत नही रही.

यु कि मेरे जहा मे कोइ, नशेमन नही रहा,
अच्छा हुआ कि, इश्क की आदत नही रही.

हमने जो सच कहा, तो बुरा मान गये लोग,
यु झूठे ही चाप-लूसी, की आदत नही रही.

अदब मे सर झुकाया, तो खुदा बन गये लोग,
तह्जीब ओ नफ़ासत, ओ सराफ़त नही रही.

न घर, न मुकाम, न बस्ती, न सुबा, न वतन,
ओ घरोन्दो मे बसरे, की ओ चाहत नही रही.

जो मुस्कराये तो मिल के, लिया खैरो-खबर,
युहि रूठो को मनाने, की जिआरत नही रही.

कभी कुछ कहा तो, बस सलामती के लिये,
बस युही कोशने की, मेरी जलालत नही रही.

मिलते ही दीदरे तर, युही बेबाक क्या हुए,
गर्मिये-इश्क वही, पर ओ हरारत नही रही.

गुम्च ए चमन सी वही, सबनमी तर खुस्बू
बेदम दमे मरीज की, ओ सान्सत नही रही.

यु कर कि सर पे कोइ, छ्त भी तो नही रही,
खन्डहर खडे रह गये है, पर इमारत नही रही.

बदलते हालात मे सभी, यार कुछ यु बेजार हुए,
जो यारी बची नही रही, तो अदावत नही रही.

कैसे समा बचाये सनम, तेरी तस्नगी की हम,
जो रोशनी रही भी थी, वो सलामत नही रही.