बुधवार, 23 मई 2012

"आस्टेरिटी मीजर की.. इन ने भुज्ज मार दी"

सरकार सॊ रही है.. यु चादर चढाइ के....
चोर्टे सभी लगे है.. यु सेन्धे लगाइ के...

सरकार रही सुतली .. तो खुब माल लुटली...
चूस गये आम सभी.. ओ निगल गये गुठली....

जनता रही है सिसकती.. सरकार रही घिसटती...
पब्लिक रही है पिसती.. सरकार रही है हसती...

हर नाकामियो के जस्न.. पे मुरगे चबाइ के ...
खुद मिया मित्ठू बने..  है दारु चढाइ के...

कानून खुद बनाइ के.. खुद ही सेन्ध मार दी...
आस्टेरिटी मीजर की.. इन ने भुज्ज मार दी...

शुक्रवार, 4 मई 2012

प्रपन्ची पन्च और पूजा

इन दमकती बस्तिओ मे, ये चमकती हस्तिय़ा,
सख्सियत है बा-मुल्लमा, जो उतरनी चाहिये.

जो चमकते दिख रहे है, बस कान्च के फ़ानूस है,
इस रोशनी को मशालची, की नज़रे इनायत चाहिये.

ज्यो काइयो की झाइयो से, रतन अनगिनत फ़ूस है.
और खरा-खोटा जानने को, बस आग जलनी चाहिये.

खुद के हक मे फैसले, प्रपन्च ही तो है पन्च का,
जब निस्पछ्ता ही न्याय मे, सिद्धान्त होना चाहिये.

खुद को रेवडी बाट्ते जो, बेसरम - अन्धे है वो,
मै हू, ए मेरा है और, बस इसे ही मिलना चाहिये.

मै खुजाउ पीठ तेरी, और तू पिला दे दूध इसको,
जम गयी यह कीच, हिमनद सी खिसकनी चाहिये.

मल किया पानी मे तूने, और आद्तन वह उतरा रहा,
इस नरक को बहाने को, अब एक जल-प्रपात चाहिये.

यु..युकि :-

ईश सम पुजते जहा हो, पन्च-परमेस्वर सभी,
ऎसे पन्चो की वहा, अब चान्द पुजनी चाहिये.